2009-06-25 09:21:49

अमरीकी उप रक्षा मंत्री ने चीन-अमरीका प्रतिरक्षा सलाह मशविरे की प्रशंसा की

चीन और अमरीका के प्रतिरक्षा मंत्रालयों के बीच 10वां सलाह मशविरा 24 जून को पेइचिंग में समाप्त हुआ। अमरीकी उप रक्षा मंत्री मिशेल फ्लौर्नोई ने 24 जून को आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि वर्तमान सलाह मशविरा रचनात्मक है। सलाह मशविरा का निरंतर आयोजन चीन और अमरीका के बीच रणनीतिक व सहयोगी सैन्य साझेदारी के विकास के लिए लाभदायक होगा।

श्री मिशेल फ्लौर्नोई ने कहा कि दोनों पक्षों ने वर्तमान सलाह मशविरे में एशिया व प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद विरोध और कोरियाई प्रायद्वीप व ईरान के नाभिकीय सवाल आदि सवालों पर विचार-विमर्श किया और लगातार और ज्यादा रणनीतिक सवालों पर बातचीत करने का निर्णय भी लिया है। इस के अलावा, दोनों पक्षों ने प्रतिरक्षा संबंधों की सार्वजनिकता व पारदर्शिता के महत्व पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

थाईवान सवाल के बारे में श्री मिशेल फ्लौर्नोई ने कहा कि अमरीका थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों की स्थिति के शिथिल होने का स्वागत करता है और विचार करता है कि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए लाभदायक है। अमरीका एक चीन की नीति पर कायम है और थाईवान की स्वाधीनता का विरोध करता है। (ललिता)