2009-06-24 18:33:39

चीन व अमरीका के रक्षा मंत्रालयों ने दसवां प्रतिरक्षा विचार-विमर्श किया

जून की 23 तारीख से 24 तारीख तक चीन-अमरीका के रक्षा मंत्रालयों का दसवां प्रतिरक्षा विचार-विमर्श पेइचिंग में आयोजित हुआ। दोनों पक्षों का समान विचार है कि दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त सहमतियों को सक्रिय रूप से लागू करके दोनों देशों की सेनाओं के संबंधों का सुधार व विकास करना चाहिए।

चीनी जन मुक्ति सेना के उप चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मा श्याओ थ्येन व अमरीकी उप रक्षा मंत्री मिचेल फ़्लौरनोय ने एक साथ इस विचार-विमर्श की अध्यक्षता की।

मा श्याओ थ्येन ने कहा कि चीन का पक्ष यह है कि सम्मान, आपसी विश्वास, समानता व आपसी लाभ दोनों सेनाओं के संबंधों का विकास करने की बुनियादी नियम है। चीन अमरीका के साथ समानता व आपसी लाभ का आदान-प्रदान फार्मूला बनाना चाहता है।

फ़्लौरनोय ने कहा कि अमरीका को आशा है कि अमरीका-चीन प्रतिरक्षा संबंध को मजबूत करने से दोनों देशों के और सकारात्मक, सहयोग व चतुर्मुखी संबंधों को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

दोनों पक्षों ने एशिया व प्रशांत की सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद विरोध, जनवादी कोरिया का नाभिकीय मामला, ईरान का नाभिकीय मामला, परमाणु निरस्त्रीकरण आदि समान रुचि वाले मामलों पर विचार-विमर्श किया।(चंद्रिमा)