चीनी उपविदेश मंत्री वांग क्वंग या और जापानी उपविदेश मंत्री याबुनाक मिटोजी ने 24 तारीख को पेइचिंग में दोनों देशों के बीच दसवां रणनीतिक वार्तालाप किया। दोनों पक्षों ने चीन जापान संबंध और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सवालों पर ईमानदारी व गहराई से रायों का आदान-प्रदान कर व्यापक मतैक्य प्राप्त किया ।
दोनों पक्षों के समान विचार में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का फैलाव और अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में बडे बदलाव के बीच चीन जापान संबंध का खासा महत्व है ।दोनों पक्षों को राजनीतिक पारस्परिक विश्वास को मजबूत करना , जन भावना को सुधारना और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना चाहिए ताकि चीन जापान रणनीतिक व पारस्परिक लाभ वाले संबंध आगे बढ सकें ।