ईरानी इस्लामी गणराज्य एजेंसी की 24 जून की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति उम्मीदवार रेजाऐ ने 23 जून रात को ईरानी संविधान निगरानी कमेटी को एक पत्र भेजकर चुनाव में कानून का उल्लंघन वाली कार्यवाही की शिकायतें रद्द कर दीं।
पत्र में रेजाऐ ने कहा कि वर्तमान में ईरान की राजनीति, सुरक्षा व सामाजिक स्थिति एक संवेदनशील दौर में से गुज़र रही है, जो चुनाव के परिणाम से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उन का और अन्य लोगों का गंभीर स्थिति की नाजुकता समझना कर्त्तव्य है।
ईरान के तेहरान टाईम्स ने 23 संविधान निगरानी कमेटी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि कमेटी ने चुनाव में हारे तीनों उम्मीदवारों की शिकायतों की जांच की है और अंतिम परिणाम 24 जून को घोषित किया जाएगा।(रूपा)