2009-06-24 17:21:55

पेइचिंग आदी मानव के खंडहर की सुरक्षा के लिए पहली बार खुदाई शुरू हुई

विश्व सांस्कृतिक विरासत व चो को त्येन पेइचिंग आदी मानव के खंडहर की सुरक्षा के लिए 24 तारीख को इस की खुदाई शुरू हुई ,जो चार महीने तक चलेगी ।वर्ष 1918 में पेइचिंग आदि मानव का खंडहर पाये जाने के बाद इस की सुरक्षा के लिए यह पहली बार खुदाई की जा रही है ।

इस परियोजना के जिम्मेदार व्यक्ति व चीनी विज्ञान अकादमी के पुराने मानव अनुसंधान केंद्र के उपनिदेशक को शिन ने 24 तारीख को पेइचिंग में बताया कि खुदाई का काम खंडहर के सब से महत्वपूर्ण स्थल आदि मानव गुफा के पश्चिमी भाग में किया जाएगा और खुदाई का क्षेत्रफल 2 लाख वर्गमीटर होगा ।इस खुदाई का मुख्य लक्ष्य खंडहर में मौजूद खतरे को दूर करना और पेइचिंग आदि मानव के जीवित रहने का समय व पर्यावरण की विस्तृत जानकारी पाना है ।

चो को त्येन पेइचिंग आदि मानव का खंडहर पेइचिंग के दक्षिण पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर स्थित है ।पेइचिंग आदि मानव 7 लाख व 2 लाख वर्ष से पहले जीवित था ।इस का अध्ययन मानव विकास इतिहास शास्त्र ,इतिहास शास्त्र व जीव विज्ञान शास्त्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।