2009-06-24 17:16:55

अमरीका के संबंधित कदमों से चीनी पोल्ट्री उद्योग के कानूनी हितों को नुक्सान पहुंचा

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता याओ ज्यान ने 24 जून को चीन द्वारा विश्व व्यापार संगठन से विशेषज्ञ दल की स्थापना कर अमरीका से चीनी पोल्ट्री के आयात के निषिद्ध कदमों की जांच करने पर ब्यान दिया। याओ ज्यान ने कहा कि अमरीका के संबंधित कदमों ने कस्टम व व्यापार समझौते और कृषि समझौते का उल्लंघन किया है और चीनी पोल्ट्री उद्योग के कानूनी हितों को नुक्सान पहुंचा है।

चीन ने 17 अप्रैल को विश्व व्यापार संगठन की मुठभेड़ की समाधान व्यवस्था के आधार पर सलाह मशविरे की मांग की। इस के बाद चीन और अमरीका ने सलाह मशविरा किया लेकिन सवाल का समाधान नहीं हो सका । 23 जून को चीन सरकार ने विश्व व्यापार संगठन से विशेषज्ञ दल की स्थापना करने की मांग की ताकि इस की जांच की जा सके। याओ ज्यान ने कहा कि चीन द्वारा यह मांग करना विश्व व्यापार संघ के सदस्य के रूप में चीन का कानूनी अधिकार है।

याओ ज्यान ने आशा जतायी कि अमरीका चीन की चिंता को महत्व देता है और विश्व व्यापार संगठन के ढ़ांचे में सवाल का समधान किया जा सकेगा।(रूपा)