23 जून को अमरीका और यूरोपीय संघ ने चीन द्वारा दुर्लभ धातु का निर्यात कम करने को लेकर विश्व व्यापार संगठन में मुकद्दमेबाजी की। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 24 जून को हमारे संवाददता को बताया कि चीन की संबंधित निर्यात नीति का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण व प्राकृतिक संसाधन का संरक्षण करना है। चीन के विचार में संबंधित नीति विश्व व्यापार संगठन के नियमों से मेल खाती है।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चीन ने अमरीका व यूरोपीय संघ की सलाह मशविरा मांग स्वीकार की। चीन विश्व व्यापार संगठन की सलाह मशविरा मांग का उचित निपटारा करेगा।
इस के अलावा चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसंधानकर्ता मेइ शिन यू ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि यूरोपीय संघ और अमरीका की मांग विश्व व्यापार संगठन के ढ़ाचे में शामिल नहीं है। मुकद्दमेबाजी तथ्यों पर आधारित है।(रूपा)