दसवीं चीन-जापान रणनीतिक वार्ता 24 तारीख की सुबह पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी उप विदेश मंत्री वांग क्वांग या व जापानी उप विदेश मंत्री मिटोजी याबुनाका ने क्रमशः प्रतिनिधि मंडल लेकर इस में भाग लिया।
वांग क्वांग या ने वार्ता के शुरू में कहा कि दोनों पक्षों की एक साथ कोशिश से इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में विभिन्न क्षेत्रों में दोनों पक्षों के सहयोग में नयी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि वे इस सुअवसर पर फिर एक बार मिटोजी याबुनाका के साथ द्विपक्षीय संबंध और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श करना चाहते हैं, एक साथ दोनों देशों के रणनीतिक व आपसी लाभदायक संबंधों को और आगे बढ़ाना चाहते हैं।
मिटोजी याबुनाका ने कहा कि जापान व चीन के बीच हुई रणनीतिक वार्ता आज तक दस बार हो चुकी है। अब एक बहुत महत्वपूर्ण अवसर है। आशा है इस बार की रणनीतिक वार्ता और महत्वपूर्ण होगी।(चंद्रिमा)