वेनेजुएला की उल्टीमास नोटिसियास अखबार की 23 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार वेनेजुएला के विदेश मंत्री निकोलास मादुरो व अमरीकी उप विदेश मंत्री टोमास शन्नोन, जो पश्चिमी पृथ्वी के मामले संभालते हैं, ने उसी दिन एकमत से कहा कि वेनेजुएला व अमरीका दोनों देशों के संबंधों को सामान्य बनाएंगे, और जल्द ही फिर एक बार आपस में राजदूत भेजेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार मादुरो व शन्नोन ने 23 तारीख को फ़ोन पर बातचीत की। बातचीत में शन्नोन ने अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा की ओर से दोनों देशों के संबंधों को सामान्य बनाने की आशा जतायी। मादुरो ने इस पर सहमति प्रकट की। दोनों पक्षों ने जल्द ही पहले निष्कासित राजदूतों को वापस उन के पदों पर भेजने का फैसला किया।
पिछले वर्ष के सितंबर में बोलीविया को अमरीकी राजदूत को निष्कासित करने का समर्थन देने के लिये वेनेजुएला ने भी कराकास स्थित अमरीकी राजदूत को निष्कासित करने की आज्ञा दी। बाद में अमरीका ने अमरीका स्थित वेनेजुएला के राजदूत को निष्कासित किया। और दोनों देशों का संबंध गतिरोध में फंस गया।(चंद्रिमा)