2009-06-24 11:08:24

एशिया में ए एच 1 एन 1 फ्लू का प्रथम मृत्यु मामला

पेइचिंग समय के अनुसार, 23 जून के 23 बजकर 30 मिनट तक, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस खबर की पुष्टि की कि विश्व के 100 देशों व क्षेत्रों में ए एच 1 एन 1 फ्लू के पक्के मामलों की संख्या 52 हजार को पार कर गई है, जिस में मृतकों की संख्या 231 है। फिलीपीन्स स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 तारीख को एक रोगी के मरने की घोषणा की है। यह एशिया क्षेत्र में उत्पन्न प्रथम ए एच 1 एन 1 फ्लू का मृत्यु मामला है।

फिलीपीन्स स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, इस रोगी की 19 तारीख को अपने घर में मौत हुई । यह फिलीपीन्स , यहां तक एशियाई क्षेत्र में उत्पन्न प्रथम ए एच 1 एन 1 फ्लू का मृत्यु मामला है। 23 तारीख तक, फिलीपीन्स में ए एच 1 एन 1 फ्लू के कुल मामलों की संख्या 473 तक पहुंच गई है।

कनाडा सार्वजनिक स्वास्थ्य ब्यूरो द्वारा 22 तारीख को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 3 दिनों में कनाडा में ए एच 1 एन 1 फ्लू के मामलों की संख्या 6457 तक बढ़ गयी है। इस के अलावा, कनाडा में दो नये मृत्यु के मामले भी दर्ज हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया, हुंगदुरस एवं अर्जन्टीना आदि देशों में भी नये मृत्यु के मामलों का पता चला है।

लाटोविया ने 23 तारीख को घोषणा की कि इस देश में प्रथम ए एच 1 एन 1 फ्लू का मामला पता चला है।(श्याओयांग)