ईरान की फर्स न्यूज एजेंसी की 23 जून की रिपोर्ट के अनुसार ईरान सरकार ने 22 जून को अपनी हैसियत से विपरीत कार्यवाही करने के कारण दो ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित करने की घोषणा की।
आम चुनाव के बाद ईरान में स्थिति डांवांडोल हो रही है और कई बार विरोध प्रदर्शन हुए हैं। ईरान के विदेश मंत्री मोटाकी ने 22 जून को ब्रिटेन पर ईरान में उकसाने वाली कार्यवाही करने के लिए बहुत से खुफिया कर्मियों को भेजने का आरोप लगाया।
23 जून को ब्रिटिश प्रधान मंत्री ब्राऊन ने जवाब में दो ईरानी राजनयिकों को निष्कासित करने की घोषणा की। (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |