अरब लीग के महा सचिव श्री मूसा ने 23 तारीख को कहा कि अरब लीग रुस द्वारा मास्को में मध्य पूर्व शांति सम्मेलन का आयोजन करने का समर्थन करती है, ताकि मध्य पूर्व की शांति प्रक्रिया आगे विकसित की जा सके।
श्री मूसा ने रुसी राष्ट्रपति मेदवेदेव से वार्ता करने के बाद भाषण देते समय बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और मध्य पूर्व समस्या से संबंधित चार पक्षों में एक सदस्य होने के नाते, रुस फिलिस्तीनी जनता के अधिकार तथा अरब देशों के शांति आह्वान का समर्थन करता है। रुस के व्यवहारिक रुख को अरब लीग का सम्मान मिला है। अरब लीग रुस द्वारा उचित समय पर मास्को में मध्य पूर्व शांति सम्मेलन का आयोजन करने के सुझाव का समर्थन करती है।
साथ ही श्री मूसा ने जोर दिया कि मध्य पूर्व शांति सम्मेलन फिलिस्तीन व इजराइल दोनों पक्षों द्वारा शांतिपूर्ण शर्तों को स्वीकार करने के आधार पर आयोजित किया जाना चाहिए। इजराइल को अधिकृत फिलिस्तीनी भूमि पर कस्बों के निर्माण को पूर्ण रुप से बंद करके निर्मित कस्बों को हटाना चाहिए।(श्याओयांग)