2009-06-24 10:14:14

भारत और ओस्ट्रेलिया के बीच छात्रों पर हमला मामले पर वार्ता

भारत के प्रवासी मामलों के मंत्री वायलार रवि ने 23 तारीख को नई दिल्ली में आस्ट्रेलिया की शिक्षा, रोजगार और कार्यस्थल मंत्री लीजा पाल के साथ वार्ता की। दोनों ने ओस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के संरक्षण के सवाल पर बातचीत की ।

वार्ता के बाद रवि ने संवाददाताओं से कहा कि आस्ट्रेलियाई मंत्री ने भारतीय छात्रों को पूर्ण सरकारी संरक्षण देने का आश्वासन दिया है । वहां छिटपुट घटनाओं के बावजूद स्थिति नियंत्रण में है। आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हमला होने के बाद भारत आयी आस्ट्रेलिया की उच्च स्तरीय नेता पाल ने कहा कि ओस्ट्रेलिया अपराधी तत्वों से निपट करने की कोशिश कर रहा है और पुलिस मेलबर्न के महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी तैनाती बढ़ाने का प्रयास कर रही है। एक समय के बाद हमलों की संख्या में गिरावट दिख रही है। आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की संख्या करीब एक लाख है जो इस देश की अर्थव्यवस्था में साढ़े तीन अरब डॉलर का योगदान करते हैं।

पर 23 तारीख को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में और एक भारतीय छात्र पर हमला किया गया। सोमवार को हमले में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती मीर राजा अली खान ने कहा कि हमला तब हुआ जब वह एक सैलून से बाहर आ रहा था। दो लोग आए और उस के चेहरे पर घूंसा मारा। यह रंगभेद वाला हमला है क्योंकि उन्होंने पैसे नहीं लूटे। आस्ट्रेलिया में नौ मई से यह भारतीयों पर सोलहवां हमला है।