2009-06-24 09:52:06

चीन में आर्थिक विकास की सब से कठिन अवधि गुजर चुकी

चीनी अखबार जन दैनिक के अनुसार चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के सरकारी वेबसाइट पर 23 जून को छपे एक नामांकित लेख में कहा गया है कि चीन में आर्थिक विकास की सब से कठिन अवधि अब गुजर चुकी है, अगले दौर में चीन का अर्थतंत्र अच्छी दिशा में चला जाएगा।

लेख में विश्लेषण करते हुए कहा गया कि जीडीपी की दृष्टि से चीन में आर्थिक विकास की सब से कठिन अवधि पिछले साल की अंतिम तिमाही में पड़ी थी । इस साल के अप्रैल व मई की आर्थिक विकास स्थिति से देखा जाए, तो इस साल की दूसरी तिमाही में चीन के जीडीपी में वृद्धि दर 8 प्रतिशित तक पहुंचेगी, इस से जाहिर है कि चीन में आर्थिक वृद्धि दर गिरने के बजाए बढ़ने लगी है।

लेख में कहा गया है कि जी डी पी, औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि तथा इस्पात उत्पादन व बिजली उत्पादन की दृष्टि से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि चीन में आर्थिक विकास की सब से कठिन अवधि गुजर गयी है और भावी समय में चीन की आर्थिक वृद्धि लगातार बढ़ती जाएगी।