2009-06-23 18:30:17

तिब्बत में शहरों व कस्बों के 80 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा बीमा की सेवा प्राप्त होगी

चालू साल में तिब्बत के शहरों व कस्बों के 80 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा बीमा की सेवा प्राप्त होगी ।

हाल ही में ल्हासा में चिकित्सा व्यवस्था के सुधार के बारे में हुई एक बैठक से मिली खबर के अनुसार तिब्बत में चालू साल में दिवालिया हुए राजकीय कारखानों के रिटार्यर व्यक्तियों ,कठिनाई में फंसे राजकीय उद्यमों के कर्मचारियों व मजदूरों और विद्यार्थियों को बुनियादी चिकित्सा बीमा व्यवस्था में शामिल किया जाएगा।इस के अलावा विभिन्न स्तरों के वित्तीय विभाग हर साल तिब्बत के शहरों व कस्बों के हर नागरिक को 180 य्वान का चिकित्सा राहत भत्ता देंगे ।