2009-06-23 18:28:30

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने मुंबई पुलिस से आतंकवाद के मुकाबले की क्षमता उन्नत करने की मांग की

महाराष्ट्र के गृहमंक्षी जयंत पाटिल ने 22 तारीख को मुंबई का दौरा करते हुए मुंबई पुलिस से अन्य देशों की पुलिस से सीखने और आतंकवाद के मुकाबले की क्षमता उन्नत करने की मांग की ।

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को अमरीका ,चीन ,इजरायल व ब्रिटेन जैसे देशों में पुलिस अधिकारी मंडल भेजकर उन से सीखना चाहिए ।सीखने के विषय में मामलों की पड़ताल के नमूना शामिल होने चाहिए ।

पाटिल ने उस दिन राज्य सरकार द्वारा खरीदी गयी 200 से अधिक पुलिस गाडियों को मुंबई पुलिस को सौंपा ।

मुंबई पुलिस के जिम्मेदार व्यक्ति ने बताया कि वे पुलिक के प्रशिक्षण को मजबूत कर रहे हैं ।यदि पिछली नवंबर की आतंकवादी हमले जैसी घटना फिर हुई ,तो मुंबई पुलिस एक घंटे के अंदर प्रभावी प्रतिक्रिया करेगी ।