चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 23 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि ईरान की अंदरूनी एकता व स्थिरता को बनाए रखा जाना चाहिए ।
ईरान के आम चुनाव के परिणाम से पैदा संकट की चर्चा करते हुए छिन कांग ने कहा कि चीन ईरान की वर्तमान स्थिति पर नजर रखे हुए है ।चीन ईरानी जनता के विकल्प का सम्मान करता है और ईरान की अंदरूनी एकता व स्थिरता बनाए रखने की आशा करता है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |