अमरीका की राजधानी वाशिंगटन के कोलंबिया डिस्ट्रिकट में दो सबवे के बीच 22 जून को टकराव हुआ। अमरीकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में इस से कम से कम 9 लोगों की मौत हुई और अन्य 70 से अधिक घायल हुए हैं।
कोलंबिया डिस्ट्रिकट के प्रवक्ता के परिचय के मुताबिक टकराव स्थानीय समयानुसार शाम को 5 बजे हुआ। घटना होने के बाद संबंधित ब्यूरो ने राहत के लिये 200 राहत कर्मचारियों को भेजा है। घटना में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने 22 जून रात को वक्तव्य जारी कर उसी दिन हुए टकराव पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ह्वाइट हाउस वाशिंगटन मेयर कार्यालय के साथ संपर्क बनाए हुए है।
अमरीकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 33 सालों में यह वाशिंगटन में हुई सब से गंभीर सबवे दुर्घटना है। वर्तमान में दुर्घटना होने का कारण नहीं पता चला है और संबंधित विभाग ने इस की जांच की है। लेकिन अमरीकी प्रादेशिक भूमि सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि वर्तमान में किसी भी तथ्य से इस की पुष्टि नहीं होती कि यह एक आतंकवादी कार्यवाही है।(रूपा)