ईरानी न्यूज टीवी ने 23 जून को ईऱानी संविधान निगरानी कमेटी के प्रवक्ता कदखोदए के हवाले से कहा कि कमेटी 10वें राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को रद्द नहीं करेगी।
कदखोदए ने कहा कि कमेटी को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान नियमों के उल्लंघन वाली कार्यवाही का पता नहीं चला है, इसलिये वह चुनाव के परिणाम को रद्द नहीं करेगी।
तेहरान टाईम्स ने उसी दिन कदखोदए के हवाले से कहा कि कमेटी ने चुनाव में हारे तीनों राष्ट्रपति उम्मीदवारों की शिकायतों की जांच की है और अंतिम परिणाम 24 जून को घोषित किया जाएगा।
ईरानी फार्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ईरानी संसद की कानून कमेटी के अध्यक्ष शाहरोडी ने 22 जून को कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार मुसावी ने चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद बारंबार उत्तेजक वक्तव्य जारी किए और लोगों से गैरकानूनी प्रदर्शनी करने की अपील की, जिस ने हाल में ईरान में अशांति पैदा हुई है। इसलिये उन पर मुकद्दमा चलाया जाएगा।(रूपा)