2009-06-23 17:25:10

चीन खेती उपयोगी क्षेत्रफल को सख्त नियंत्रित करेगा

चीनी उप भू-संसाधन मंत्री लू शिन श ने 23 जून को बताया कि चीन खेती के क्षेत्रफल को सख्त नियंत्रित करेगा और देश की कुल 12करोड हैक्टर खेती को बनाए रखेगा ।

ली शिन श ने चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय के एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही ।उन्होंने कहा कि पिछले साल के अंत तक चीन की कुल कृषि खेती की भूमि12 करोड 10 लाख हैक्टर है ।

उन्होंने कहा कि खेती के गैरकानूनी प्रयोग के मामलों में लिप्त जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा दी जाएगी ।उन्होंने बल देकर कहा कि विकास के बहाने से किसानों के हितों का उल्लंघन करने की अनुमति कतई नहीं दी जाएगी ।