2009-06-23 17:22:38

चीन में निर्मित प्रथम एयरबस ए-320 प्रयोग के लिए बाजार में उतरी

एयरबस कंपनी के थियन चिन निर्माण कारखाने में निर्मित प्रथम एयरबस 320 23 जून को प्रयोग के लिए हस्तांरित की गयी । चीनी स्छ्वान एयर कंपनी इस का इस्तेमाल करेगी ।

एयरबस के बोर्ड अध्यक्ष व सी यी ओ एंडरस ने बताया कि थियन चिन असैंबली लाइन का निर्माण और इस के प्रथन विमान का हस्तांतरण एयरबस और चीनी उड्डयन उद्योग के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है ।उन के विचार में थियन चिन में निर्मित ए 320 विमान का मापदंड यूरोप में निर्मित विमान का मापदंड के बराबर है ,जो विश्व में सब से प्रगतिशील सिंगल एसल aisle विमान है ।

एयरबस का थियन चिन कारखाना एयरबस की तीसरी जनरल असैंबली लाईन है और यूरोप के बाहर स्थापित प्रथम जनरल असैंबली लाईन है ।चालू साल में इस कारखाने में कुल 11 विमानों का निर्माण होगा ।वर्ष 2011 के अंत तक इस कारखाने में हर महीने चार विमानों का निर्माण होगा ।अब तक इस कारखाने को चीनी ग्राहकों के लगभग 300 ए320 विमानों का आर्डर मिला है ।