2009-06-23 17:19:27

चालू वर्ष के पहले पांच महिनों में चीन के औद्योगिक अर्थतंत्र में तेज़ी से गिरने का रुझान बदल गया

चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय ने 23 तारीख को जनवरी से मई तक उद्योग की अखिल संचालन स्थिति जारी की। इस मंत्रालय ने कहा कि अंदरूनी मांग का विस्तार करना व वृद्धि को सुनिश्चित करना आदि सिलसिलेवार नीतियों की भूमिका से चालू वर्ष के पहले पांच महिनों में चीन के औद्योगिक अर्थतंत्र में आ रही कमी का रुझान बदल गया है। हालांकि स्थिति अभी तक सुदृढ़ नहीं है, पर सकारात्मक बदलाव हो रहा है। उद्योग की अखिल संचालन स्थिति अच्छी हो रही है।

राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से मई तक राष्ट्रीय पैमाने वाली औद्योगिक वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि से 6.3 प्रतिशत बढ़ गयी। उस में मई की वृद्धि 8.9 प्रतिशत तक बढ़ी, जो अप्रैल से 1.6 प्रतिशत से ज्यादा है।

इस के अलावा औद्योगिक उद्यमों की आर्थिक गिरावट भी ज़रा सुधरी है। जनवरी से अप्रैल तक हर वर्ष 50 लाख य्वान से ज्यादा आय प्राप्त करने वाले उद्यमों का मुनाफ़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि से 27.9 प्रतिशत तक कम हुआ है, जो पहले की तिमाही से 4.3 प्रतिशत कम है।(चंद्रिमा)