विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 22 तारीख को जैनेवा में विश्व में ए.एच.1 एन.1 फ्लू की नयी स्थिति की रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया है कि ए.एच.1 एन.1 फ्लू लगातार फैल रहा है। और विश्व के 100 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों में इस के मामले सामने आए हैं। रोगियों की कुल संख्या 52 हजार से ज्यादा तक पहुंच गयी। उन में मौत के 231 मामले भी शामिल हैं। उसी दिन में विश्व के कई देशों ने लगातार ए.एच.1 एन.1 फ्लू के नये मामलों की पुष्टि की।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी ने कहा कि ए.एच.1 एन.1 फ्लू अब विश्व में लगातार फैल रहा है, रोगियों की संख्या शायद रिपोर्ट देने वाली संख्या से और ज्यादी होगी।
22 तारीख को ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के पहले मामले की पुष्टि की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ईरानी नागरिकों को ए.एच.1 एन.1 फ्लू के प्रचलित क्षेत्रों में पर्यटन करने से बचने की चेतावनी दी। सिंगापुर में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के 26 मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे सारे देश में मामलों की कुल संख्या 168 तक पहुंच गयी। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चार नये मामलों की घोषणा की, जिससे भारत में केवल दस दिनों में फ्लू के रोगियों की संख्या तेज़ी से 63 तक पहुंच गयी। पानामा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि पानामा में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के और 27 नये मामले सामने आए हैं। और कुल मामलों की कुल संख्या 357 तक पहुंच गयी। कनाडा के सार्वजनिक स्वास्थ्य ब्यूरो द्वारा 22 तारीख को जारी आंकड़ों के अनुसार कनाडा में पिछले तीन दिनों में और 747 नये मामलों की पुष्टि की गयी। और कुल मामलों की संख्या 6457 तक पहुंच गयी।
फिलीपींस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 तारीख को घोषणा की कि ए.एच.1 एन.1 फ्लू से ग्रस्त एक रोगी 19 तारीख को मर गया। यह फिलीपींस में ए.एच.1 एन.1 फ्लू का पहला मौत का मामला है।(चंद्रिमा)