ईरान के इस्लामिक क्रांतिकारी गार्ड ने 22 तारीख को वक्तव्य जारी करके कहा कि क्रांतिकारी गार्ड इस्लामी सत्ता व क्रांति के लिए धमकी पैदा करने वाली गतिविधियों पर कड़ा हमला करेगा।
ईरानी इस्लामी गणराज्य न्यूज़ एजेंसी ने क्रांतिकारी गार्ड के वक्तव्य के हवाले से कहा है कि वर्तमान की स्थिति और हाल की हिंसक मुठभेड़ों के मद्देनज़र क्रांतिकारी गार्ड ने देश की सुरक्षा व कानून को नष्ट करने वाली गतिविधियों पर कड़ा हमला करने का फैसला किया है। क्रांतिकारी गार्ड ने विरोधियों से फ़ौरन उपद्रव बंद करने का आग्रह किया, और पश्चिमी देशों से तोड़फोड़ करनेवालों को समर्थन न देने की चेतावनी भी दी।
रिपोर्ट के अनुसार बड़े खेप वाले विरोधियों ने 20 तारीख को तेहरान के केंद्र में स्थित क्रांति चौक पर विरोध किया, और विरोधियों व पुलिस के बीच संघर्ष हुआ, जिससे 13 लोगों की मृत्यु हुई। पुलिस ने 457 उपद्रवियों को गिरफ़्तार किया है।(चंद्रिमा)