संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 22 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ में बयान देते हुए ईरान सरकार व विपक्षी पार्टियों से वार्तालाप और कानूनी माध्यम के जरिए शांतिपूर्ण रूप से मतभेदों को हल करने की अपील की।
बयान में कहा गया है कि बान की मून ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुई जबरदस्त मुठभेड़, विशेषकर आम नागरिकों पर बल-प्रयोग से हुई हताहती पर चिंता व्यक्त की। श्री बान की मून का मानना है कि ईरान की वर्तमान स्थिति के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता पैदा हुई है। इस लिए उन्होंने ईरान सरकार व विपक्षी पार्टियों से वार्तालाप और कानूनी माध्यम के जरिए शांतिपूर्ण रूप से मतभेदों को हल करने की अपील की।
13 जून को हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से असंतुष्ट रहने के कारण बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने 20 जून को तेहरान शहर के केंद्र स्थित क्रांति मैदान में विरोधी गतिविधि आयोजित की। साथ ही पुलिस से भारी मुठभेड़ हुई है, जिससे कुल 13 लोग मारे गए हैं। पुलिस ने दंगे में भाग लेने वाले कुल 457 लोगों को गिरफ्तार किया है। (मीनू)