2009-06-23 10:04:21

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ए एच 1 एन 1 फ्लू विश्व के 100 देशों व क्षेत्रों में फैला है

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 22 तारीख को जैनेवा में विश्व में ए एच 1 एन 1 फ्लू की नवीनतम स्थिति का परिचय दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि ए एच 1 एन 1 फ्लू का फैलाव बढ़ रहा है, अब तक विश्व के 100 देशों व क्षेत्रों में इस फ्लू के फैलने का पता लगा है और रोगियों की कुल संख्या 52 हजार से ज्यादा तक पहुंच गई है, जिन में 231 लोग मर गये हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी ने कहा कि ए एच 1 एन 1 फ्लू का निरंतर फैलाव हो रहा है। वास्तविक रोगियों की संख्या उपरोक्त संख्या से कहीं ज्यादा हो सकती है ।

22 तारीख को ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में प्रथम ए एच 1 एन 1 फ्लू के मामले की पुष्टि की।सिंगापुर में भी 26 नये मामलों का पता चला है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 4 नये मामलों की पुष्टि की। फिलिपीन्स के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि ए एच 1 एन 1 फ्लू का एक रोगी 19 तारीख को मर गया है। यह फिलीपीन्स में उत्पन्न ए एच 1 एन 1 फ्लू का प्रथम मृतक रोगी है।

उसी दिन, सऊदी अरब के संबंधित विभागों ने सिलसिलेवार कदम उठाये, ताकि फ्लू को देश में बड़े पैमाने पर फैलने से रोका जा सके।(श्याओयांग)