2009-06-23 09:47:15

सशस्त्र व्यक्तियों के खिलाफ पाक सुरक्षा टुकड़ियों का सफाया अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर गया

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर-जनरल अथर अब्बास ने 22 जून को कहा कि उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सशस्त्र व्यक्तियों के खिलाफ पाक सुरक्षा टुकड़ियों का सफाया अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है।

उन्होंने कहा कि अब सुरक्षा टुकड़ियां उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत के स्वात क्षेत्र में तलाशी का काम कर रही हैं, ताकि सैन्य कार्यवाही से बेघर हो गए आम नागरिक सुरक्षित तौर पर अपने-अपने घर वापस लौट सकें। श्री अब्बास ने कहा कि अब तक पाक सुरक्षा टुकड़ियों ने कुल 1592 सशस्त्र व्यक्तियों को मार गिराया है।

पाक गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि स्वात क्षेत्र में तालिबान के नेता मौलाना फजलुलाह घायल हो गए हैं और सुरक्षा टुकड़ियों के घेरे में हैं। श्री मलिक ने कहा कि सुरक्षा टुकड़ियों ने तालिबान के नेता महसुद के नेतृत्व वाली सशस्त्र शक्ति पर हमला करने के लिए दक्षिण वजीरिस्तान कबीलाई क्षेत्र में कार्यवाही शुरू की है। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040