2009-06-23 09:46:16

क्वांग च्यो एशियाड का प्रतिनिधि मंडल नेपाल में

क्वांग च्यो एशियाड के एशिया रोड नामक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय समयानुसार 22 तारीख को नेपाल की ऑलिंपिक कमेटी के साथ एक बैठक बुलायी। नेपाली ऑलंपिक कमेटी के महा सचिव श्री श्रेष्ठा ने एशिया रोड की गतिविधि को मंजूरी दी और संबंधित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी किए।

श्री श्रेष्ठा ने कहा कि क्वांग च्यो जल्दी ही एशियाड का आयोजन करेगा। उन्हें विश्वास है कि क्वांग च्यो एशियाड का उद्घाटन समारोह बहुत शानदार होगा। उन्होंने क्वांग च्यो एशियाड के सफल आयोजन के लिए शुभकामना दी।

प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष, क्वांग च्यो एशियाड आयोजन कमेटी के प्रसार विभाग के उप प्रधान श्री जडं वेई यू ने कहा कि एशिया रोड गतिविधि का मकसद मैत्री का प्रसार करना है। क्वांग च्यो एशियाड न केवल खेल समारोह है, बल्कि एशिया की विविध संस्कृतियों के आदान प्रदान का मिलन समारोह भी है।

ध्यान रहे, एशिया रोड गतिविधि एशियाई ऑलंपिक परिषद तथा क्वांग च्यो एशियाड की आयोजन कमेटी द्वारा संयुक्त रुप से की गयी बड़ी प्रसार की गतिविधि है। योजनानुसार, 2008 के नवम्बर माह से 2009 के नवम्बर माह तक समुद्री रेशमी मार्ग एवं थलीय रेशमी मार्ग के जरिये एशिया के 45 देशों व क्षेत्रों की यात्रा की जाएगी।(श्याओयांग)