भारत में 22 तारीख को ए एच1एन1 फ्लू से पीड़ित चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है । इस से भारत में इस फ्लू से पीड़ितों की संख्या 63 हो गई है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उसी दिन तक भारत में ए एच1एन1 के पीड़ितों में से 37 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । पर नए मामलों में दिल्ली में अमेरिका से लौटे 25 वर्षीय एक व्यक्ति में गला सूखने की शिकायत हुई थी और 20 जून को उसमें फ्लू की पुष्टि हुई। दूसरा मामला कनाडा से आए 29 वर्षीया एक महिला का है। महिला में फ्लू वायरस की पुष्टि हुई । अभी तक राजधानी दिल्ली में इस फ्लू के पीड़ितों की संख्या 18 हो गई है। पीड़ितों की संख्या बढ़ता देखकर सरकार निजी अस्पतालों से भी सहयोग लेने पर विचार कर रही है।
भारत में अब तक कुल चार सौ से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से लिए गए नमूनों की जांच की गई है। उनमें से 63 में फ्लू की पुष्टि हुई है। इन में से केवल छह मामले स्थानीय स्तर पर हुए संक्रमण के परिणाम हैं।