2009-06-23 09:37:21

चीनी तिब्बती प्रतिनिधि मंडल एवं ऑस्ट्रेलिया के विद्वानों के बीच बैठक

ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे तिब्बत स्वायत प्रदेश की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उप प्रधान नीमा त्सरींग ने 22 तारीख की रात को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विज्ञान व तकनीक विश्वविद्यालय की चीनी अनुसंधान संस्था में आयोजित एक बैठक में कहा कि तिब्बती जनता चीन की केंद्र सरकार का समर्थन करती है, और जातीय स्वायत प्रदेश की स्वशासन व्यवस्था का समर्थन करती है। तिब्बत में चीन की केंद्र सरकार का व्यापक आधार जनता ही है।

श्री नीमा त्सरींग ने कहा कि तिब्बत में लोकतंत्र के रुपांतरण के पिछले 50 वर्षों में केंद्र सरकार ने नीति व वित्त पर तिब्बत क्षेत्र को भारी मदद दी है। स्वायत प्रदेश की आम जनता की आमदनी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। जनजीवन के स्तर में भी भारी परिवर्तन आया है। श्री नीमा त्सरींग ने कहा कि तिब्बत में पिछड़ी गुलामी वाली प्रथा की समाप्ति के बाद चीन की केंद्र सरकार के समर्थन से लोगों को देश व समाज में बराबरी का दर्जा हासिल हुआ है। अर्थतंत्र में उन्हें प्रचुर लाभ मिला है और उन के धार्मिक विश्वास व संस्कृति का सम्मान व रक्षा की जाती है।

श्री नीमा त्सरींग ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल में सब लोग तिब्बती हैं , जो गुलामों की संतान हैं। वे लोग तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार के पिछले 50 वर्षों के गवाह हैं। यात्रा के दौरान, विभिन्न सदस्य अपने अनुभव से ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न जगतों के लोगों के साथ प्रत्यक्ष व विस्तृत आदान प्रदान करने को तैयार हैं।(श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040