2009-06-23 09:32:39

ए. एच. एक एन. एक फ्लू दुनिया के 100 देशों व क्षेत्रों में फैल रहा है --2

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 22 जून को जैनेवा में घोषणा की कि ए. एच. एक एन. एक फ्लू लगातार फैल रहा है। दुनिया के 100 देशों व क्षेत्रों में फ्लू के रोगियों की संख्या 52 हजार से अधिक हो गई है, जिनमें मृतकों की संख्या 231 है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि गत शुक्रवार से अब तक के 3 दिनों में दुनिया में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के 7873 नए मामले दर्ज़ हुए और मृतकों की संख्या में 51 की बढ़ोतरी हुई है।

अमरीका में इस प्रकार के फ्लू के रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो 21 हजार तक पहुंच गई है, जबकि मैक्सिको में मृतकों की संख्या सबसे अधिक है, जो 113 तक पहुंच गई है।

उत्तर अमरीकास क्षेत्र में फ्लू की स्थिति बहुत गंभीर है और दक्षिण अमरीकास देश चिली में फ्लू तेजी से फैल रहा है, जहां नए मामलों की संख्या 4315 तक पहुंच गई है।

ईरान में 22 जून को फ्लू के प्रथम मामले का पता चला। फ़िलीपीन्स में एक महिला रोगी फ्लू से मर गई, जो एशिया में प्रथम मृतक मामला है। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040