रूस के इनगुशेटिया गणराज्य के राष्ट्रपति यवकुरोव 22 तारीख को हुए आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए ।रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने इस घटना की जांच करने का आदेश दिया है ।
मास्को समय के अनुसार 22 तारीख की सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर यवकुरोव का काफिला नाजरान शहर में गाडी बम विस्फाट का निशाना बन गया ,जिस से यवकुरोव के तीन अंगरक्षक मारे गये और अन्य दो घायल हैं ।यवकुरोव को घायलावस्था में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है .
यइगुशेटिया की प्रोक्यूरेटोरेट संस्था की प्रारंभिक जांच से जाहिर है कि यह आतंकवादी घटना शायद एक आत्मघाती हमलावर ने रची ।
यह फिलहाल इनगुशेटिया में वरिष्ठ अधिकारी को निशाना बना कर हुआ दूसरा हमला है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |