2009-06-22 18:01:10

ईरान ने कुछ पश्चिमी देशों की और मीडिया की ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने की आलोचना की

ईरानी न्यूज टीवी द्वारा 21 जून को जारी रिपोर्ट के अनुसार ईरानी विदेश मंत्री मुटाकी ने उसी दिन कुछ पश्चिमी देशों और मीडिया की ईरानी राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने की आलोचना की।

मुटाकी ने उसी दिन ईरान स्थित विभिन्न देशों के वैदेशिक अधिकारियों के सामने बोलते हुए कहा कि कुछ पश्चिमी देश, विशेष कर ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमरीका ने हाल में ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बारे में अनुचित बयान दिए हैं और ईरान के अंदरुनी मामलों में दखल दिया है।

मुटाकी ने कहा कि कुछ पश्चिमी मीडिया ने ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव की गलत रिपोर्टिंग की है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काशकावी ने 20 तारीख को कहा कि ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बारे में दी गयी रिपोर्टों में वी ओ ए और बी बी सी ,अमरीका व ब्रिटिश मीडिया एंजेसियों ने अपनी सरकारों की ओर से ईरान में गड़बड़ फैलाने के लिए काम किया। उन्होंने ईरानी जनता से उन दो मीडिया के साथ कोई भी संपर्क न रखने की मांग की है।

ईरानी फार्स एजेंसी की 21 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार ईरान सरकार ने तेहरान स्थित बी बी सी के संवाददाता लेयने को निष्कासित करने का आदेश दिया है, कारण यह है कि उन्होंने झूठी खबर बनायी है।(रूपा)