तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के उपप्रधान वांग सोंग पिंग ने हाल में कहा कि इस साल तिब्बत जाने वाले यात्रियों की संख्या 2007 के बराबर होगी या 2007 से अधिक होगी, जो इतिहास में सब से ऊंचे स्तर पर है।
वांग सोंग पिंग ने तिब्बत में इंटरव्यु के लिये जाने वाले चीन स्थित 16 विदेशी संवाददाताओं को बताया कि इस साल के पूर्वार्द्ध में तिब्बत ने 11 लाख 10 हजार देशी-विदेशी यात्रियों का सत्कार किया है, जो गत साल की इसी अवधि से 180 प्रतिशत और 2007 की इसी अवधि से 6 प्रतिशत अधिक है। इस साल तिब्बत जाने वाले यात्रियों की संख्या 2007 के बराबर होगी या 2007 से अधिक होगी।
2007 में तिब्बत की यात्रा के लिये गये देशी-विदेशी यात्रियों की संख्या 40 लाख 20 हजार रही, जो तिब्बत के पर्यटन इतिहास में सब से ऊंचे स्तर पर है।
गत साल 14 मार्च को लाह्सा में हुई हिंसक घटना का तिब्बती पर्यटन पर कुप्रभाव पड़ा था। सामाजिक व्यवस्था बहाल होने के चलते तिब्बत में पर्यटन बाजार बहाल हुआ है।(रूपा)