सूचनाकरण के तेज विकास से मेल बिठाने के लिए चीन बीस साल पुराने राष्ट्रीय गोपनीयता कानून का संशोधन करेगा ।
संशोधित कानून के मसौदे में सूचनाकरण व ई-सरकार के विकास के प्रति गोपनीय सूचनाओं से जुडी व्यवस्थाओं के गोपनीय कदमों का स्पष्टीकरण किया जाएगा और काम के मुताबिक राजकीय गुप्त सूचनाएं जानने वाले व्यक्तियों का दायरा छोटा किया जाएगा ।
मसौदे में निर्धारित किया गया है कि गुप्त सूचनाओं से जुडी व्यवस्थाओं की विभिन्न वर्गों में सुरक्षा की जाएगी और इंटरनेट व टेलीकाम संचालन कंपनियों व सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों की भी सूचनाओं को गोपनीय रखने की जिम्मेदारी होगी ।
राष्ट्रीय गोपनीयता कानून का संशोधन करने से पहले चीन सरकार ने पिछले वर्ष सरकारी सूचनाओं की पारदर्शिता नियमावली जारी की थी , जिस में स्पष्ट किया गया था कि सरकार का सूचना सार्वजनिक करने का कर्तव्य बनता है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |