2009-06-22 17:19:29

चीन तीन साल में स्थाई चिकित्सा राहत व्यवस्था की स्थापना करेगा

चीनी नागरिक कल्याण मंत्रालय , वित्त मंत्रालय ,स्वास्थ्य मंत्रालय व मानव संसाधन व सामाजिक कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में शहर व देहाती इलाके की चिकित्सा राहत व्यवस्था के सुधार की राय जारी की ।इस में कहा गया है कि चीन तीन साल में स्थिर पूंजी स्रोत वाली चिकित्सा राहत व्यवस्था की स्थापना करेगा ताकि चिकित्सा सेवा पाने में कठिन आर्थिक स्थिति में फंसे लोगों की कठिनाइयां दूर की जा सकें ।

चिकित्सा राहत व्यवस्था चीन की बुनियादी चिकित्सा गारंटी व्यवस्था का एक भाग है ।यह व्यवस्था वर्ष 2003 में लागू शुरू हुई ।

इस राय में कहा गया है कि निम्न आय वर्ग वाले परिवारों के गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को चिकित्सा राहत के दायरे में शामिल किया जाएगा ।वे लोग डॉक्टर को दिखाने के वक्त सिर्फ आंशिक खर्च खुद उठाएंगे ।केंद्रीय व स्थानीय सरकार की वित्तीय पूंजी और सामाजिक चंदा चिकित्सा राहत पूंजी का मुख्य स्रोत होगा ।