2009-06-22 17:15:58

चीन में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के पहले खेप वाले टीके का उत्पादन हुआ

ह्वा लैंन जैव इंजीनियरिंग लिमिटिड कंपनी द्वारा उत्पादित चीन में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के पहले खेप वाले टीके का 22 तारीख को औपचारिक रूप से उत्पादन शुरु हुआ है। और उस के सितंबर में बाजार में आने की संभावना है।

ह्वा लैंन जैव इंजीनियरिंग लिमिटिड कंपनी के स्थाई उपाध्यक्ष फ़ैन फेइ ने कहा कि उत्पादन के बाद टीके का लगभग 14 दिनों का जैव व जैव रासायनिक परीक्षण चाहिए, ताकि टीके की सुरक्षा व कारगरता को सुनिश्चित किए जाने के बाद जुलाई में इस का नैदानिक अवलोकन किया जा सके। राष्ट्रीय खाद्य व औषधि निगरानी व प्रबंध ब्यूरो द्वारा प्राप्त अनुमति के बाद यह टीका सितंबर में बाजार में आ सकेगा।

ह्वा लैंन जैव इंजीनियरिंग लिमिटिड कंपनी ने 3 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वीकृत ब्रिटेन की प्रयोगशाला से चीन में ए.एच.1 एन.1 फ्लू टीका का विषाणु प्राप्त किया। 13 जून को विषाणु चुनने का कार्य आरंभिक तौर पर समाप्त किया गया, और औपचारिक रूप से टीका उत्पादन के दौर में प्रवेश कर गया।

ह्वा लैंन जैव इंजीनियरिंग लिमिटिड कंपनी की स्थापना वर्ष 1992 में हुई थी। वह रक्त से जुड़े टीकों का विकास व उत्पादन करने वाला राष्ट्रीय महत्वपूर्ण उच्च व नवीन तकनीकी उद्यम है। उस में हर वर्ष ए.एच.1 एन.1 फ्लू के 16 करोड़ टीके उत्पादित करने की क्षमता है।(चंद्रिमा)