2009-06-22 09:46:12

तिब्बती निर्देशक द्वारा तैयार ड्रिमेड कुंडन की खोज नामक फिल्म शांगहाई फिल्मोत्सव में पुरस्कृत

12 वां शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव 21 जून की रात संपन्न हुआ। चीन के तिब्बती निर्देशक श्री पेमा त्सेतान द्वारा निर्देशित ड्रिमेड कुंडन की खोज नामक फिल्म को चिन च्ये पुरस्कार की नियामक कमेटी का ग्रेड पुरस्कार मिला।

ड्रिमेड कुंडन की खोज फिल्म में गाइड के साथ निर्देशक द्वारा चीन के छिंगहाई प्रांत के तिब्बती बहुल क्षेत्रों में आठ तिब्बती आपेराओं में से एक ड्रिमेड कुंडन के लिए अभिनेता- अभिनेत्रियों की तलाश की कहानी है। फिल्म में प्रेम कहानी के साथ छिंगहाई प्रांत में तिब्बती आपेरा के विरासत और विकास के नजारे भी उपलब्ध हैं। नियामक कमेटी ने इस फिल्म पर समीक्षा करते हुए कहा कि यह साहसिक शैली में बनाया गयी एक फिल्म है, जिसे देखकर दर्शकों को ठंडे दिमाग से सोचना पड़ेगा और फिल्म की कहानी इंसानियत पर आधारित भी है।

मौजूदा चिन च्ये पुरस्कार की नियामक कमेटी के प्रमुख आठ विषयों में आस्कर पुरस्कार प्राप्त फिल्म स्लमडॉग करोड़पति के डान्नी बोएले हैं। मौजूदा चिन च्ये पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार डैन्मार्क व स्वीडन द्वारा संयुक्त रूप से बनायी गयी कॉमेडी फिल्म ओरिजिनल को प्रदान किया गया ।

शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव 1993 में शुरू हुआ , वह ए श्रेणी का अन्तरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव है।