2009-06-22 09:35:27

भारतीय विशेषज्ञों ने देश में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के फैलने की चेतावनी दी

ए. एच. एक एन. एक फ्लू के लगातार फैलने की स्थिति के मद्देनजर भारतीय विशेषज्ञों ने हाल में चेतानवी दी कि भारत में बरसात और सर्दियों के मौसम आने के साथ-साथ संभवतः फ्लू बड़े पैमाने पर फैलेगा, जिसका परिणाम बहुत गंभीर होगा।

भारतीय वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ नरेन्द्र अरोरा ने संवाददाताओं से कहा कि अब गरम मौसम है इसलिए फ्लू का हमला नहीं हुआ है। लेकिन बरसात और सर्दियों के मौसम आने के साथ-साथ संभवतः फ्लू का बड़े पैमाने पर विस्तार होगा, जिसका परिणाम बहुत गंभीर होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित रोगियों का कारगर निरीक्षण फ्लू के फैलने को रोकने का महत्वपूर्ण तरीका है।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव विनीत चौधरी ने भी कहा कि चिकित्सक नई दवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए अब फ्लू की स्थिति पर चिन्ता करने की ज़रूरत नहीं है। (ललिता)