इराकी पुलिस ने 20 तारीख को कहा कि उत्तरी इराक के किरकुक की एक मस्जिद के पास एक मोटर गाड़ी में विस्फोट हुआ, जिस से कम से कम 35 लोगों की मृत्यु होने और 160 लोगों के घायल होने का समाचार है। इराकी सरकार ने हमले की जबरदस्त निंदा की।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार दोपहर को हुआ। ट्रक में छिपाये गये बमों में शिया मस्जिद से कई सौ मीटर दूर विस्फोट किया गया, जिस से लगभग 200 लोगों की हताहती हुई। आसपास की लगभग 40 दुकानें भी नष्ट हो गयी हैं। अधिकांश शिकार महिलाएं व बच्चे हैं।
इराकी प्रधान मंत्री मलिकी के दफ्तर ने 21 तारीख को वक्तव्य जारी करके इस हमले की कड़ी निंदा की। वक्तव्य में कहा गया है कि इस आतंकवादी कार्यवाई ने इराक की सुरक्षा व स्थिरता नष्ट की है।
ध्यान रहे, इराक स्थित अमरीकी सेना ने 20 तारीख को इराकी सुरक्षा टुकड़ी को सदर शहर का नियंत्रण अधिकार सौंपा है। इराकी प्रधान मंत्री मलिकी ने उसी दिन कहा कि अमरीकी सेना की टुकड़ियां इस महीने के अंत से पहले इराक के सभी शहरों व कस्बों से पूर्ण रुप से हट जाएंगी, यह इराक की महत्वपू्र्ण विजय है। (श्याओयांग)