17 से 21 जून तक, चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चीन फींग ने शिनच्यांग वेवुर स्वायत प्रदेश का निरीक्षण दौरा करते समय जोर दिया कि चीन जातीय एकता को मजबूत करेगा और शिनच्यांग के आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाएगा।
श्री शी चीन फींग ने कहा कि हमें पश्चिमी भाग के जोरदार विकास के ऐतिहासिक मौके से लाभ उठा कर शिनच्यांग के आर्थिक व सामाजिक विकास को निरंतर आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिनच्यांग को श्रेष्ठ संसाधनों का विकास करके श्रेष्ठ उद्योग के विकास को तेज़ करना चाहिए। शिनच्यांग को नये औद्योगिकीकरण के रास्ते पर डटे रहकर स्वेच्छा सृजन की क्षमता को उन्नत करना चाहिए।
साथ ही श्री शी चीन फींग ने कहा कि शिनच्यांग की विभिन्न स्तरीय सरकारों को अल्पसंख्यक जातियों के लोगों के निवास, पेय जल, शिक्षा तथा रोजगार आदि क्षेत्रों की यथार्थ मुसीबतों का समाधान करने में मदद देनी चाहिए और उन के उत्पादन व जीवन स्थिति का सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए।(श्याओयांग)