2009-06-21 18:51:39

रूस ने हमलावर रणनीतिक हथियार घटाने के लिए शर्त पेश की

होलैंड की यात्रा कर रहे रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने 20 तारीख को ब्यान जारी कर कहा कि अगर अमरीका ने मिसाइल भेदी व्यवस्था पर रूस की चिंता दूर कर की ,तो रूस हमलावर रणनीतिक हथियार घटाने को तैयार है ।

मेदवेदेव ने ब्यान में कहा कि रूस अमरीका के साथ नया समझौता संपन्न करने को तैयार है जो चालू साल में समाप्त होने वाले हमलावर रणनीतिक हथियार कटौती व परिसीमन संधि की जगह ले सके ।मेडवेडेव ने ब्यान में कहा कि नये समझौते में हमलावर व प्रतिरक्षात्मक हथियारों के संबंधों को स्पष्ट किया जाना चाहिए और एक ऐसी धारा बनायी जानी चाहिए जो सिर्फ अपने ही देश में हमलावर रणनीतिक हथियारों को तैनात कर सकें। .

मेडवेडेव ने कहा कि रूस अमरीका के साथ अमरीकी विश्व मिसाइल भेदी व्यवस्था पर मतैक्य प्राप्त नहीं कर सकता । अमरीका द्वारा मिसाइल भेदी व्यवस्था पर रूस की चिंता दूर की जाने के बाद ही रूस का हमलावर रणनीतिक हथियार हटाने का सुझाव संभव होगा ।