2009-06-21 17:26:42

थाएलैंड के प्रधान मंत्री ने कहा कि उन की चीन यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है

थाइलैंड के प्रधान मंत्री अभिसित वेजाजिवा ने 21 तारीख को जारी हफ्ते की नियमित टी.वी. भाषणा में कहा कि उन की आने वाली चीन यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है।

अभिसित ने कहा कि वे अगले हफ्ते अपना प्रतिनिधि मंडल लेकर चीन की यात्रा करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में सरकारी अधिकारियों के अलावा बहुत से उद्यमी भी शामिल होंगे। इस प्रतिनिधि मंडल का पैमाना उन के प्रधान मंत्री बनने के बाद का सब से बड़ा मंडल होगा । अभिसित ने कहा कि यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है, जो थाइलैंड व चीन दोनों पक्षों के विभिन्न क्षेत्रों के आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करने के लिये लाभदायक होगी।

अभिसित ने कहा कि चीन के साथ अर्थतंत्र, व्यापार व पूंजी-निवेश आदि क्षेत्रों के सहयोगों को विस्तृत करना थाइलैंड की आर्थिक वृद्धि की बहाली के लिये महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्हें आशा है कि इस यात्रा से अधिकाधिक चीनी पर्टयकों को थाइलैंड का सैर-सपाटा करने के लिए बढ़ाया मिलेगा।(चंद्रिमा)