इराकी पुलिस ने 20 तारीख को कहा कि इराक के उत्तर शहर किरकुक में स्थित एक मस्जिद के आसपास ठीक उसी दिन में एक गाड़ी बम-विस्फ़ोट हुआ, जिससे कम से कम 35 लोगों की मृत्यु हुई, और 160 लोग घायल हुए।
स्थानीय पुलिस के अनुसार विस्फ़ोट स्थानीय समयानुसार दोपहर को हुआ था। ट्रक में छिपाया गया एक बम किरकुक के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक शिया मस्जिद के आसपास विस्फ़ोट हुआ । विस्फ़ोट से कम से कम 35 लोगों की मृत्यु हुई, और 160 लोग घायल हुए। हताहतों में दोपहर की नमाज समाप्त करके मस्जिद से बाहर जाने वाले व्यक्ति और उसके नजदीक एक रौनक बाजार मंडी के दुकानदार व ग्राहक शामिल हैं। विस्फ़ोट की शक्ति इतनी भीषण थी कि आसपास के लगभग 40 दुकाने बर्बाद हो गयी। बहुत सी महिलाएं व बालक इस दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुए।
यह इराक में हाल के दो महिनों में सब से बड़ी हिसंक दुर्घटना है, जिन में मृतकों की संख्या सब से बड़ी है।(चंद्रिमा)