2009-06-21 17:10:37

सीरिया व फिलिस्तीन के नेताओं ने अरब देशों से फिलिस्तीन व इज़राइल के मामले पर अपने रुख को एकीकृत करने की अपील की

सीरिया के राष्ट्रपति बाशार अल अस्साद व फिलिस्तीन की राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के अध्यक्ष महमौद अब्बास ने 20 तारीख को दिमाश्कस में अरब देशों से यहूदी बस्तियों के निर्माण व फिलिस्तीन देश की स्थापना आदि पहलुओं में इज़राइल की नीतियों का सामना करने के लिये अपने रुख को एकीकृत करने की अपील की।

सीरिया की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार बाशार व अब्बास ने उसी दिन वार्ता में मुख्य तौर पर इज़राइली प्रधान मंत्री बेनज्यिमन नेतिनयाहू द्वारा हाल ही में दिए गये राजयनिक नीति भाषण में फिलिस्तीन व इज़राइल के संघर्ष का समाधान करने के रुख व मौजूदा फिलिस्तीन व मध्यपूर्व की स्थिति पर चर्चा की।

वार्ता के बाद फिलिस्तीन के प्रथम वार्ताकार साएब एरेकाट ने संवाददाता से कहा कि बाशार व अब्बास की वार्ता सकारात्मक व गहन रही। उन्होंने कहा कि बाशार ने बल देकर कहा कि अरब देशों को शांति साकारने के आधार का निर्माण कर एक स्वर में बात करनी चाहिए, ताकि इज़राइल की चुनौतियों का सामना किया जा सके। उन्होंने कहा कि अपनी राजनयिक नीति भाषण में नेतिनयाहू द्वारा प्रकट किये गये रुख ने अरबीय लोगों की निम्नतम मांग को पूरा नहीं किया। इसलिये अरब देशों को भी इस के प्रति अपने रुख पर समन्वय करना चाहिए।(चंद्रिमा)