सोमालिया की संक्रमणकालीन संसद ने 20 तारीख को एक प्रस्ताव पारित करके पड़ोसी देशों से फ़ौरन सोमालिया में सेना भेजने की अपील की, ताकि सरकार विरोधी सशस्त्र संगठन के हमलों का विरोध करने में सोमालिया की संक्रमणकालीन सरकार को मदद दी जा सके।
संक्रमणकालीन संसद के अध्यक्ष शेख आदेन मादोबे ने सम्मेलन के बाद कहा कि संक्रमणकालीन संसद ने पड़ोसी देशों से 24 घंटों में सेना भेजकर सोमालिया की संक्रमणकालीन सरकार की सहायता देने की अपील है। वरना सोमालिया शायद अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी व्यक्तियों, जो सोमालिया को अपना एक ठिकाना बनाना चाहते हैं, के हाथों में चला जाएगा।
पिछले चार दिनों में सरकार विरोधी सशस्त्र संगठन इस्लामिक युवा आंदोलन व इस्लामिक पार्टी ने नये दौर का हमला बोल कर सरकारी सेना के हाथों से उत्तर मुकादिश के कई महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थानों का कब्ज़ा कर लिया है, और इस शहर के पुलिस ब्यूरो के अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण सरकारी अधिकारियों को मार डाला है। सोमालिया की संक्रमणकालीन सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री भी 18 तारीख को मध्य शहर बेलेद वेने में हुए एक आत्मघाती विस्फोट में मारे गये। 20 तारीख को हुई सशस्त्र मुठभेड़ में कम से कम 9 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, और दसेक लोग घायल हुए।(चंद्रिमा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |