2009-06-21 16:50:01

चीन अन्तरराष्ट्रीय सहयोग से उर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण उद्योग का सकारत्मक विकास करेगा

चीन सरकार व उद्योगों ने अलग अलग तौर से उर्जा किफायत, पर्यावरण संरक्षण व नवीन उर्जा प्रयोग के पहलुओं में अन्तरराष्ट्रीय सहयोग कर उर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण उद्योग के विकास को आगे बढ़ाया है।

अभी अभी समाप्त लिंगपो में आयोजित 2009 चीनी उर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण तकनीक उद्योग मेले में चीन सरकार ने अनेक माध्यमों के जरिए चीन स्थित 40 से अधिक देशों के वाणिज्य विभाग के करीब 1000 से अधिक प्रतिनिधियों , विदेशी पेशावर उद्यमियों को इस मेले में शरीक होने व सहयोग को बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया । जर्मनी के सीमन्ज कम्पनी आदि अन्तरराष्ट्रीय मशहूर उद्योगों ने अपने अपने समुन्नत उर्जा किफायत उत्पाद व उर्जा किफायत विचारधारा को इस मेले में दर्शाया है। इस के साथ चीन के 31 छोटे व मझौले उद्योगों ने विदेशों के संबंधित उद्योगों के साथ उर्जा किफायत उपचार व अन्तरराष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने के इरादे समझौते भी संपन्न किए हैं।

वर्तमान चीन ने यूरोपीय संघ, जापान, कोरिया गणराज्य आदि देशों व क्षेत्रों के साथ उर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण परियोजनाए समेत उर्जा किफायत व्यक्तियों के प्रशिक्षण तथा चक्रीय आर्थिक आदि पहलुओं में अन्तरराष्ट्रीय सहयोग का सक्रियता से विकास किया है, इस के अलावा, अमरीका के साथ उर्जा कारगरता कार्य दल की भी स्थापना की है।