ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में पराजित राष्ट्रपति के उम्मीदवार, पूर्व प्रधान मंत्री मुसावी ने 20 तारीख को फिर एक बार ईरान संविधान निगरानी कमेटी से राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को रदद कर देने की मांग की।
श्री मुसावी ने अपने वेबसाइट में उसी दिन अपने खत के विषयों का खुलासा करते हुए कहा कि बुद्धिमान व भावनापूर्वक ईरानी जाति नियम उल्लंघन व अन्यायपूर्ण कारवाईयों तरीके से किए गए चुनाव पर विश्वास नहीं करेगें, वह खुद संविधान व कानून के ढांचेगत के अन्तर्गत इस बार के चुनाव की असलीयत का भंडाफोड़ करेगें।
राष्ट्रपति चुनाव में पराजित अन्य उम्मीदवार, पूर्व संसंद स्पीकर खारूबी ने 19 तारीख को संविधान निगरानी कमेटी को भेजे अपने पत्र में फिर से राष्ट्रपति चुनाव करने की मांग की।
20 तारीख को बड़े जत्थे में प्रदर्शनकारियों ने तेहरान के क्रान्तिकारी चौक में विरोध जुलूस निकाला और पुलिस के साथ मुठभेड़ होने की खबर मिली है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |