2009-06-21 16:47:20

भारत ने नया हैजा टीका निर्मित किया

भारत के विज्ञानिकों ने हाल ही में एक नया हैजा टीका निर्मित किया, जो हैजा के रोकथाम के लिए आशा की किरणे लेकर आएगा।

भारत की राष्ट्रीय हैजा व आन्त्र रोग अनुसंधान केन्द्र के विज्ञानी अमीत गोश ने कहा कि इस बार का नया किस्म का हैजा टीका के अनुसंधान ने भारत के हैजा अनुसंधान इतिहास में एक नया अध्याय खोला है, वर्तमान इसे अमरीका का पेटन्ट मिल गया है। उन्होने कहा कि इस नये हैजा टीके को मान्यता मिली है और उसे अमरीका का पेटन्ट भी हासिल है, यह अमरीका से बाहर एक मात्र पेटन्ट है, इस से पहले किसी को सफलता नहीं मिली थी, लेकिन हम ने इसे करके दिखाया है।

भारत में हर साल हैजा की महामारी होती है। विज्ञानिकों का मानना है कि इस नये टीके से भारत में हैजा को कम करने में मदद मिलेगी।