2009-06-21 16:43:00

राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ की तीन देशों की यात्रा सफल रहीः चीनी विदेश मंत्री

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ 21 तारीख को रूस ,स्लोवाकिया व क्रोएशिया तीन देशों की यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौटे । हू चिन ताओ के साथ इस यात्रा पर गए चीनी विदेशी मंत्री यांग च्ये छी ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ की यात्रा ने एकता व मैत्री को मजबूत करने ,रणनीतिक सहयोग बढाने ,व्यवहारिक सहयोग को गहराने और समान हितों की सुरक्षा करने का लक्ष्य साकार किया है । उन की यात्रा बहुत सफल रही है ।

चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये छी ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ की यात्रा ने शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की एकता व सहयोग और इस संगठन के दीर्घकालिक व स्थिर विकास को बढावा दिया ,चीन और अन्य नये बाजार देशों के साथ वार्तालाप ,सहयोग व समंवय को मजबूत किया ,चीन रूस रणनीतिक सहयोग व पारस्परिक विश्वास स्तर को उन्नत किया और चीन तथा स्लोवाकिया व क्रोएशिया के मैत्रीपूर्ण सहयोग को प्रगाढ़ किया है ,उनकी इस बार की सफल यात्रा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के निपटारे और सामंजस्यपूर्ण विश्व के निर्माण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी । उन्होने यह भी कहा कि चीन राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ की यात्रा के दौरान संबंधित देशों के साथ संपन्न किए गये मतैक्यों का पालन कर सभी संबंधित पक्षों के साथ एक सुंदर भविष्य रचने के लिए मिलकर कोशिश करेगी ।